विज्ञापन

इतिहास के पेपर में पूछा -1857 की क्रांति पर सवाल, छात्र ने दिया कुछ ऐसा जवाब, यूज़र्स ने लिखा -डिप्रेशन में हैं मास्टर साहब!

History Paper : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लटफॉम है जहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं जा सकता। ऐसे में आए दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ वायरल देखने को मिल ही जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसरशीट बहुत वायरल हो रही है, जिसका अजीबोगरीब जवाब पढ़ हर कोई है रहा.

- विज्ञापन -

History Paper : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लटफॉम है जहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं जा सकता। ऐसे में आए दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ वायरल देखने को मिल ही जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसरशीट बहुत वायरल हो रही है, जिसका अजीबोगरीब जवाब पढ़ हर कोई है रहा है और विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

दरअसल स्टूडेंट से इतिहास परीक्षा के एक प्रश्न का पूछा जिसका उत्तर स्टूडेंट ने ऐसा दिया कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि इतिहास की परीक्षा में सवाल दिया गया है कि 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालिए। इस प्रश्न पर स्टूडेंट ने एक ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। स्टूडेंट ने 1857 की क्रांति लिख कर उसके सामने टॉर्च बना दिया है। इस टॉर्च की सीधी लाइट 1857 की क्रांति पर ही पड़ रही है।

स्टूडेंट के ऐसे जवाब से ये आसंरशीट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई है। ऐसा जवाब देख यूज़र अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि ऐसे जवाब की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाओं दे रहे , तो वहीं बहुत से लोग हैरान थे कि एक छात्र इतिहास की परीक्षा में इतनी असामान्य जवाब कैसे दे सकता है।

देखें VIRAL VIDEO:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by V💜 (@kim_.taehyung_.7)

Latest News