इसलिए सभी इमोजी का रंग होता है पीला, वजह कर देगी हैरान

सोशल नेटवर्किंग साइट्स बिना इमोजी के बिलकुल अधूरा है। इमोजी के बिना हम किस तरह का मैसेज भी नहीं भेजते। लेकिन क्या आप जानते हैं के आखिर इनका रंग कोई और छोड़ कर सिर्फ पीला ही क्यों होता है। इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स बिना इमोजी के बिलकुल अधूरा है। इमोजी के बिना हम किस तरह का मैसेज भी नहीं भेजते। लेकिन क्या आप जानते हैं के आखिर इनका रंग कोई और छोड़ कर सिर्फ पीला ही क्यों होता है। इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है।

इस बात को लेकर अब तक कोई विशेष रिसर्च नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ इमोजी का रंग पीले होने का कई कारण बताते हैं। उनके मुताबिक इमोजी का रंग व्यक्ति के स्किन टोन से काफी मिलता जुलता है। इस कारण ये पीले होते हैं। कहा यह भी जाता है कि पीले रंग पर हंसी की भावदशा काफी ज्यादा मात्रा में अभिव्यक्त होती है।

लोग जब खिल-खिलाकर हंसते हैं, उस वक्त भी उनका चेहरा हंस-हंसकर पीला पड़ जाता है। यही एक बड़ा कारण है, जिसके चलते ज्यादातर इमोजी का रंग पीला होता है। पीला रंग हंसी-मजाक और खुशी का प्रतीक होता है। पीले रंग में इमोशन्स काफी अच्छे से व्यक्त होते हैं।पीला रंग हैप्पीनस का भी रंग माना जाता है। वहीं आपने गौर किया होगा कि गुस्से वाला इमोजी ही लाल रंग का होता है बाकी ज्यादातर इमोजी पीले ही होते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News