IPL 2024, LSG vs RR, 44th Match: लखनऊ को सात विकेट से हराकर राजस्थान ने playoff का रास्ता किया साफ़, सैमसन-जुरेल ने जड़े नाबाद अर्धशतक

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 44वां मुक़ाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।

IPL 2024, LSG vs RR, 44th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 44वां मुक़ाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकान स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का अपना दावा पुख्ता करना चाहेगी, जबकि लखनऊ की नजरें भी जीत की लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी। राजस्थान सुपरजाएंट्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। लखनऊ ने भी मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अब तक 8 में से 7 मुकाबले जीते हैं। इस तरह यह टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। यदि राजस्थान टीम यह मैच जीतती है, तो वो 16 अंक के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर काबिज होगी। यानी की अगली जीत राजस्थान टीम को प्लेऑफ में एंट्री करा देगी। दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. फिलहाल यह टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. इस जीत के साथ लखनऊ टीम अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

राजस्थान की लखनऊ पर बड़ी जीत

कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को सात विकेट से हराया। राजस्थान की यह नौ मैचों में आठवीं जीत है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान ने सैमसन और जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से एक ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

राजस्थान को मिला 197 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल 76 और दीपक हुड्डा के 50 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने राहुल और दीपक हुड्डा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके और इस मैच में वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। 

राजस्थान को ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने शुरुआती सफलताएं दिलाई थी। बोल्ट ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर क्विटंन डिकॉक को बोल्ड किया। इसके बाद संदीप ने पिछले मैच के शतकधारी मार्कस स्टोइनिस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर लखनऊ की पारी लड़खड़ा दी। हालांकि, कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। लखनऊ के लिए इस मैच की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही जिसने टीम को मुश्किल से उबारा। पहले राहुल ने अर्धशतक जड़ा और इसके कुछ समय बाद दीपक हुड्डा ने भी 30 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने हुड्डा को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।

इसके बाद संदीप ने निकोलस पूरन (11) और आवेश खान ने राहुल को आउट कर राजस्थान की वापसी कराई। लखनऊ ने 200 रन का आंकड़ा पूरा करने की तमाम कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। आयुष बदोनी 13 गेंदों पर 18 रन और क्रुणाल पांड्या 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

=====================

लखनऊ Vs राजस्थान के बीच हेड टू हेड

कुल मैच: 4
राजस्थान जीता: 3
लखनऊ जीता: 1

=====================

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पोवेव, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट सबः रियान पराग, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुष कोटियान।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इंपैक्ट सबः अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमरन सिद्धार्थ।

LSG= 196/5 (20)

RR= 199/3 (19) Rajasthan Royals won by 7 wkts


- विज्ञापन -

Latest News