पुणो: दुनिया की सबसे मूल्यवान टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अब तक की सबसे बेहतरीन चेतक फ्लैगशिप 35 सीरीज लॉन्च की है। यह सीरीज तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमे नई फ्लोरबोर्ड बैटरी, उन्नत तकनीक और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर शामिल है। ‘35 सीरीज’ का नाम 3.5 केडब्ल्यूएच क्षमता की शक्तिशाली बैटरी से प्रेरित है। चेतक 3501, 3502 और 3503 मॉडल खास तौर पर आरामदायक राइडिंग, बड़े बूट स्पेस और कम चाजिर्ग समय के लिए डिजाइन किए गए हैं। इससे राइडर्स को लंबी दूरी तय करने, ज्यादा सामान ले जाने और अगली राइड के लिए जल्दी तैयार होने की सुिवधा मिलती है। चेतक ‘35 सीरीज’ के लॉन्च पर बजाज ऑटो के अर्बनाईट बिजनेस युनिट के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, ‘चेतक ‘35 सीरीज’ इलैक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में हमारी लगातार प्रगति का प्रतीक है। हमने हाल के महीनों में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। यह फैगिशप सीरीज खासतौर पर युवाओ ंको धान मेरखकर डिजाइन की गई है, िजसमे अताधुिनक तकनीक और नियो-क्लासिक साइल का बेहतरीन संयोजन है। हमारी वापक पोडक रेज के कारण अब हर राइडर के िलए एक चेतक उपलब है।’