गैंगस्टर बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से संबंधित गुर्गों के 96 घरों में छापामारी

मोगा : मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव की गैंगस्टरों के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस नीति जारी है और पूरे पंजाब में पुलिस की 200 टीमों ने 1490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की थी। इसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने 20 टीमें बनाकर लॉरैंश बिशनोई तथा कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के.

मोगा : मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव की गैंगस्टरों के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस नीति जारी है और पूरे पंजाब में पुलिस की 200 टीमों ने 1490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की थी। इसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने 20 टीमें बनाकर लॉरैंश बिशनोई तथा कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के गुर्गों की 96 संदिग्ध जगहों पर छापामारी की और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई। जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पुलिस के 2000 मुलाजिमों द्वारा पूरा दिन ऑप्रेशन चलाया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की 20 टीमों ने कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा के गांव कुस्सा में परमिंदर के घर, गांव सुखानंद के जगसीर सिंह जगा व पवन कुमार वासी झंडेवाला के घरों में लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ से संपर्क के शक में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस ने इनके अलावा कुल 96 घरों में सर्च अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों तथा नशा तस्करों के गुर्गों की जमीन-जायदादों को जब्त करने के बारे में भी मान सरकार की मंजूरी के बाद आ रहे आदेश पर कार्रवाई की जा रही है तथा कई गुर्गों के घरों के बाहर नोटिस भी चिपकाए जा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News