घनी धुंध के चलते खन्ना में हुआ भयंकर सड़क हादसा, एक महिला की मौत, कई घायल

खन्ना से लुधियाना जाते हुए नेशनल हाईवे पर घनी धुंध के चलते सुबह सुबह भयंकर हादसा हो गया है। बहुत कम विजिबिलिटी के कारण बीजा के पास रोड पर खड़े खराब सरिए से भरे ट्रक को पीछे से आ रहा बस चालक देख नहीं पाया, जिसके चलते स्वारिओ से खचाकच भरी बस सरिए से लदे.

खन्ना से लुधियाना जाते हुए नेशनल हाईवे पर घनी धुंध के चलते सुबह सुबह भयंकर हादसा हो गया है। बहुत कम विजिबिलिटी के कारण बीजा के पास रोड पर खड़े खराब सरिए से भरे ट्रक को पीछे से आ रहा बस चालक देख नहीं पाया, जिसके चलते स्वारिओ से खचाकच भरी बस सरिए से लदे ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गईं है जबकि 15 से ज्यादा लोगों को चोट आई है। जिनमें से कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डीएसपी विलियम जैजी की अगवाई में खन्ना पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को खन्ना के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। हादसे में बाल बाल बची महिलाओं ने बताया कि बस धागा फैक्टरी की थी, जिनमें फैक्ट्री जाने के लिए 30 के करीब महिलाएं व अन्य खन्ना से जा रहे थ। बीजा के पास गुरूद्वारा मंजी साहिब से पहले रोड पर खड़े ट्रक से बस जा टकराई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। घायलों को बस से निकालने वाले राहगीर ने बताया कि हादसा बहुत दर्दनाक हुआ है, ट्रक का सरिया बस के अंदर घुस गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी विलियम जैजी ने बताया कि जीटी रोड पर सरिए से भरा ट्रक खराब हालत में खड़ा था। ज्यादा धुंध होने के चलते पीछे से आ रहा बस चालक ट्रक को नहीं देख पाया और बस ट्रक से जा टकराई। जिसमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News