नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार करने का काम अब पूरी तरह से थम गया है। सभी दलों ने दिल्ली चुनाव के लिए जमकर प्रचार किए। भाजपा हो या कांग्रेस सबको दिल्ली में फतह हासिल करना है। वहीं आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाना चाहती है। इसके साथ ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक- दूसरे पर जमकर हमला भी बोला है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है, वहीं इस चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दावा करते हुए बताया है कि आप पार्टी को दिल्ली में 55 सीटें मिल रही है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
आप पार्टी को 55 सीटें मिलेंगी…
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि उनकी पार्टी को 55 सीटें मिलेंगी, और यदि महिलाएं पूरी ताकत से चुनाव में भाग लें, तो यह संख्या 60 तक भी पहुंच सकती है।
मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें – तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2025
केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में उनकी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिल रही है। उन्होंने बीजेपी के बारे में आरोप लगाया कि पार्टी अपने अस्तित्व की सबसे बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही, केजरीवाल ने बीजेपी पर अनैतिक तरीकों का सहारा लेने का आरोप लगाया है, खासकर उन सीटों पर जहां बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल रही है।
बीजेपी की हार का दावा
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का दावा था कि आम आदमी पार्टी की तीन सीटें फंसी हुई हैं – नई दिल्ली, जंगपुरा और कालकाजी। लेकिन केजरीवाल का कहना था कि इन सीटों पर AAP ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है।
चुनाव प्रचार रुकने के बाद केजरीवाल का बयान
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी शाम 5 बजे से प्रचार रुकने के बाद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने दिल्ली के झुग्गी इलाकों में लगाए गए स्पाई कैमरे और बॉडी कैमरे के बारे में बताया। इन कैमरों का उद्देश्य बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं की चुनावी गड़बड़ी और अनैतिक गतिविधियों को रिकॉर्ड करना था।
झुग्गीवासियों के खिलाफ बीजेपी का कथित खेल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता झुग्गीवासियों को पैसे देने के बाद उनकी उंगलियों पर स्याही लगाकर उन्हें मतदान केंद्र तक जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अगर बीजेपी पैसे दे तो ले लें, लेकिन स्याही न लगवाएं। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह झुग्गियों को तोड़ने का काम करेगी।
आप की सुरक्षा व्यवस्था
इन आरोपों के बीच, आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए “क्विक रिस्पांस टीम्स” का गठन किया है। यह टीमें 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर गैर-संवैधानिक गतिविधियों को रोकने का काम करेंगी और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी। वहीं अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों के बारे में बीजेपी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, चुनावी माहौल में इस तरह के बयान और आरोप राजनीति में गरमागरमी को बढ़ा रहे हैं।