होशियारपुर: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत होशियारपुर जिला प्रशासन ने नशा तस्कर महिला पर कार्रवाई की। बता दें कि महिला ने पंचायत की आम जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि नैनोवाल वैद में रहने वाली गुरमीत कौर पत्नी बलविंदर सिंह नामक मकान की मालिक आरोपी ने पंचायत की आम जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि गांव की पंचायत से जमीन खाली करने के कई बार अनुरोध करने के बावजूद उसने जमीन खाली नहीं की।
इसके चलते गांव की पंचायत ने इस मामले को बीडीपीओ होशियारपुर-1 के समक्ष उठाया, जिन्होंने डीडीपीओ होशियारपुर से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया। कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित डीडीपीओ ने पुलिस से मदद मांगी ताकि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
आज पुलिस के सहयोग से सिविल प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है। गौरतलब है कि गुरमीत कौर का आपराधिक इतिहास रहा है, वह नशे से जुड़े 08 मामलों में शामिल रही है, जबकि तीन मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है।