Live Press Conference : नई दिल्ली : मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए भाषण के बाद से संसद में सियासत तेज हो गई है। शाह के भाषण के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि गृह मंत्री ने अपने भाषण में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। इसके साथ ही विपक्ष ने यह भी मांग रख दी है कि गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे। वहीं आज पूरे दिन विपक्ष के द्वार विरोध-प्रदर्शन किया गया । जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई थी। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री ने बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।
LIVE: BJP National President Shri @JPNadda and HM Shri @AmitShah jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi. #CongressInsultsAmbedkar https://t.co/JMZv5e39AO
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 18, 2024
तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही कांग्रेस
बता दें कि आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं । उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। शाह ने कहा, “कांग्रेस पिछले दो दिनों से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।” शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के मार्ग पर चलने का प्रयास किया है और वे उनका कभी भी अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने आंबेडकर के प्रति अपने सम्मान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके लिए आंबेडकर की शिक्षाएं और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने का प्रयास किया है, ये अत्यंत निंदनीय है और मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं।
ये इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने संविधान पर, संविधान की रचना के मूल्यों पर और जब-जब कांग्रेस या भाजपा का शासन रहा, तब शासन ने संविधान के… pic.twitter.com/yyRAq5bALJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 18, 2024
कांग्रेस पर आरोप
गृह मंत्री ने कांग्रेस के बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी दल उनके शब्दों को जानबूझकर विकृत करके पेश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बयान को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और इसे कांग्रेस की रणनीति के रूप में पेश किया। अपडेट जारी है…