rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114अल्मोड़ा/नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक भीषण सड़क दुर्घटना में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गढ़वाल मोटर आनर्स की एक बस पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट से रामनगर आ रही थी। इसी दौरान खूपी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस खचाखच भरी हुई थी। इसमें 35 से 40 लोग सवार थे। इस हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
कटर से काट कर बाहर निकाला जा रहा शव
उपजिलाधिकारी सल्ट संजय कोहली रिपीट संजय कोहली के अनुसार अभी तक मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस के अदंर फंसे शवों को कटर से काट कर बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) सल्ट और रानीखेत पुलिस के अलावा प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
#WATCH | Uttarakhand: A Garwal Motors Users’ bus fell into a gorge near Kupi in Ramnagar at Pauri-Almora border. Deaths and injuries feared. Search and rescue operation underway. Details awaited.
(Video: SDRF) pic.twitter.com/dzSgKw6tkF
— ANI (@ANI) November 4, 2024
शुरुआती जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है। मरने वालों की संख्या 25 से ज्यादा हो सकती है।
बस में 40 यात्री थे सवार
सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के बस में 40 यात्री सवार थे। बस 42 सीटर थी। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिरे। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मारचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।