Air India Express की बड़ी कार्रवाई, सामूहिक बीमारी की छुट्टी के एक दिन बाद 25 कर्मचारियों को किया बर्खास्त; आज भी 74 उड़ानें कैंसिल

Air India Express : नई दिल्ली। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी। चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के कारण एअरलाइन को 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। एयरलाइन से.

Air India Express : नई दिल्ली। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी। चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के कारण एअरलाइन को 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। एयरलाइन से जुड़े सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअरलाइन ने बीमार होने की सूचना देने वाले चालक दल के अन्य सदस्यों को बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी बर्खास्त किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के के कारण बृहस्पतिवार को कम से कम 74 उड़ानें रद्द कीं। उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों के एक साथ छुट्टी पर जाने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हुई है।
एअरलाइन में चालक दल के लगभग 1,400 सदस्य हैं, जिनमें से लगभग 500 सदस्य वरिष्ठ स्तर पर हैं। एअरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के 200 से अधिक सदस्यों ने मंगलवार रात से बीमार होने की सूचना देनी प्रारंभ की। चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं हैं।

95 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं…
सामूहिक बीमार छुट्टी के कारण हुए व्यवधान से मंगलवार शाम से बुधवार के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की 95 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे 10,000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए। केबिन क्रू सदस्यों के बीमार होने की सूचना के कारण 90 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में देरी और रद्दीकरण के कारण उड़ान संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके जवाब में, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह ने आने वाले दिनों में उड़ान संचालन को कम करने की योजना की घोषणा की।

एयरलाइन यात्रियों को दे रहा है सुविधा
यात्रियों को सुविधा देने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों को दूसरी फ्लाइट का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा एयरलाइन ने रिवाइज्ड फ्लाइट शेड्यूल भी जारी किया है। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि हम यात्रियों के लिए ग्रुप एयरलाइन्स के साथ वैकल्पिक फ्लाइट्स का भी ऑप्शन दे रहे हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं। इसके अलावा एयरलाइन यात्रियों को टिकट रिफंड का भी ऑप्शन दे रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
रद्दीकरण और देरी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एयर इंडिया एक्सप्रेस से विस्तृत रिपोर्ट मांगने के लिए प्रेरित किया। मंत्रालय ने एयरलाइन से मुद्दों को तुरंत हल करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि यात्रियों को डीजीसीए मानदंडों के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएं। मंत्रालय के सूत्रों ने खुलासा किया कि रद्दीकरण और देरी मंगलवार रात से शुरू हुई, जो बुधवार सुबह तक जारी रही, जिसके कारण चालक दल के सदस्यों की अचानक कमी के कारण उड़ान संचालन में कटौती करनी पड़ी। कुछ वरिष्ठ क्रू सदस्यों ने कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए उड़ान संचालन से ठीक पहले अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए।

- विज्ञापन -

Latest News