rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114Mysore-Darbhanga Train Accident: मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन पहले से रेलवे ट्रैक पर एक खड़ी एक मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो बोगियों में आग लगी है, जबकि तीन बोगियां डिरेल हो गई हैं। वहीं हादसे का ज्यादा प्रभाव मालगाड़ी पर पड़ा है। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
ट्रेन के दो बोगियों में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार की शाम को करीब 08:30 बजे कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। हादसे के दौरान जिस ट्रैक पर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी, उसी ट्रैक पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी। रात के अंधेरे की वजह से लोको पायलट को मालगाड़ी नहीं दिखी और ट्रेन पीछे से जाकर मालगाड़ी में टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन के पांच से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं दो कोच में आग भी लग गई है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही है। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train.
12-13 coaches of Mysuru-Darbhanga Express… pic.twitter.com/kDX0zH0CQh
— ANI (@ANI) October 11, 2024
हादसे के बाद पटरी से उतरे ट्रेन के कई कोच
रेलवे पुलिस के मुताबिक इस हादसे के बाद बागमती एक्सप्रेस के कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं, फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक गार्ड और ड्राइवर सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।