रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसलाः अब ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा 10 गुना ज्यादा मुआवजा

नई दिल्लीः रेलवे बोर्ड ने रेल हादसे के शिकार हुए लोगों को मिलने वाले मुवाअजे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब अगर कोई यात्री रेल हादसे में जान गंवाता है या घायल होता है तो उसे पहले के मुकाबले 10 गुना ज्यादा मुवाअजा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले रेलवे की ओर से अनुग्रह.

नई दिल्लीः रेलवे बोर्ड ने रेल हादसे के शिकार हुए लोगों को मिलने वाले मुवाअजे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब अगर कोई यात्री रेल हादसे में जान गंवाता है या घायल होता है तो उसे पहले के मुकाबले 10 गुना ज्यादा मुवाअजा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले रेलवे की ओर से अनुग्रह राशि को आखिरी बार साल 2012 और 2013 में संशोधित किया गया था। रेलवे द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, “अब ट्रेन दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं में मृत और घायल यात्रियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राहत राशि में सुधार करने का फैसला लिया गया है।” सर्कुलर के मुताबिक, दुर्घटनाओं में मृत यात्रियों के परिजनों को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे और साधारण चोट वाले यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे. पहले ये रकम 50,000 रुपये, 25,000 रुपये और 5,000 रुपये थी।

- विज्ञापन -

Latest News