Breaking : पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु समेत 4 की जमानत याचिका पर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

टेंडर घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू समेत चारों आरोपियों की जमानत पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि कोर्ट की तरफ से मांगे गए जवाब पर विजिलेंस ने रिप्लाई सबमिट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को आशू, डीएफएससी हरवीन कौर, आढ़ती कृष्ण लाल धोतीवाला और ठेकेदार.

टेंडर घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू समेत चारों आरोपियों की जमानत पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि कोर्ट की तरफ से मांगे गए जवाब पर विजिलेंस ने रिप्लाई सबमिट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को आशू, डीएफएससी हरवीन कौर, आढ़ती कृष्ण लाल धोतीवाला और ठेकेदार तेलूराम ने हाईकोर्ट में जस्टिस अनूप चितकारा की कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। जिस पर जज ने फैसले के लिए 14 फरवरी की तारीख डाल दी थी।

इस दौरान कोर्ट की तरफ से विजिलेंस से कुछ रिप्लाई मांगे थे। जोकि पुलिस ने सबमिट कर दिए। पुलिस ने तो ये दस्तावेज काफी ठोस तरीके से पेश दिए हैं, लेकिन अब कोर्ट क्या फैसला सुनाएगी, ये देखना होगा। एसएसपी विजिलेंस आरपीएस संधू ने कहा कि कोर्ट ने रिप्लाई मांगा था और वो सबमिट कर दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News