विज्ञापन

BSF जवानों ने पाकिस्तानी Drone पर की Firing, तलाशी के दौरान खेत से बरामद हुई 45 kg हेरोइन

फाजिल्का जिले के गांव महरखेवा मानसा में 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। तलाशी के दौरान फाजिल्का के पास के खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई। तलाश जारी है। बीएसएफ के जवानों द्वारा इसकी जानकारी दी गई।.

फाजिल्का जिले के गांव महरखेवा मानसा में 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। तलाशी के दौरान फाजिल्का के पास के खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई। तलाश जारी है। बीएसएफ के जवानों द्वारा इसकी जानकारी दी गई।

 

 

Latest News