नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। सभी दल अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए है। वहीं आज पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को कई सौगात दिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में एक परिवर्तन रैली भी किया। इस बीच अब बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह यह कहते दिख रहे हैं कि अगर वह दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं, तो कालकाजी की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है। वहीं अब नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी बीजेपी नेता की जमकर आलोचना की है। चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से…
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रमेश बिधूड़ी के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “यह बहुत घटिया और ओछी टिपण्णी है। जो सांसद ऐसा बयान दे रहे हैं, वह पहले भी ऐसी बातें कर चुके हैं। यह राजनीति का गिरता हुआ स्तर है, और राजनीति में ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को इस तरह की टिप्पणी से बुरा लगा है और बिधूड़ी को इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि बीजेपी को इस तरह के बयान के लिए बिधूड़ी से जवाब मांगना चाहिए।
#WATCH | Delhi | On BJP leader Ramesh Bidhuri’s purported statement in a viral video, Aazad Samaj Party – Kanshi Ram MP Chandra Shekhar Aazad says, “This is a very derogatory comment. The leader has said such words earlier too. I oppose such statements given by anyone. It is… pic.twitter.com/EjuPPaOAyL
— ANI (@ANI) January 5, 2025
कांग्रेस नेता अलका लांबा की प्रतिक्रिया
वहीं, इस बयान पर कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिधूड़ी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। लांबा ने कहा, “क्या कालकाजी की जनता को ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहिए, जिसे न तो संसद की गरिमा का ध्यान है और न ही महिलाओं का सम्मान करने की समझ?” उन्होंने रमेश बिधूड़ी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।@JPNadda @Virend_Sachdeva @PandaJay @ANI…
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) January 5, 2025
रमेश बिधूड़ी का बयान पर सफाई
वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो अपने बयान पर सफाई देते हुए बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “मैंने यह टिप्पणी लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में की थी। उस समय भी कांग्रेस चुप रही थी जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे।” उन्होंने कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से किसी को दुख हुआ है, तो वह खेद व्यक्त करते हैं और अपने शब्द वापस लेते हैं। बता दें कि रमेश बिधूड़ी का यह बयान राजनीति में विवादों को बढ़ा रहा है और विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है। इस घटना ने महिला सम्मान और राजनीति की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।