विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर जिले में 18 और कांकेर जिले में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है, जिसकी शहादत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि बीजापुर.

- विज्ञापन -

छत्तीसगढ़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर जिले में 18 और कांकेर जिले में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है, जिसकी शहादत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि बीजापुर और कांकेर में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मात दी। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि कई महत्वपूर्ण नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

एक जवान की शहादत

हालांकि, इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। उसकी शहादत राज्य और देश के लिए गहरे शोक का कारण बनी है।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 22  नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्र में हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान भी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोजी अभियान जारी है।

IG सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए, और इस दौरान एक जवान शहीद हो गया। साथ ही, सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में लगे हुए हैं।

Latest News