नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने महिला सम्मान योजना के क्रियान्वयन न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव से पहले किया गया वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
PM मोदी का वादा
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला के बैंक अकाउंट में 2500 रुपये आएंगे।” उन्होंने इस वादे को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ, जिससे दिल्ली की महिलाओं को निराशा हुई है।
#WATCH दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने महिला सम्मान योजना के क्रियान्वयन न होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कहा, “चुनाव से पहले PM मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला के बैंक अकाउंट में 2500 रुपये आएंगे।… pic.twitter.com/REPTWXwfZS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2025
प्रदर्शन का उद्देश्य
आतिशी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार चुनावी वादों से जनता को धोखा दे रही है, और यह वादा केवल एक चुनावी छलावा था। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं को यह वादा किया था, तो उन्हें पूरा करना चाहिए था, ताकि महिलाओं को लाभ मिल सके और उनके अधिकारों का सम्मान किया जा सके।
महिला सम्मान योजना पर सवाल
महिला सम्मान योजना को लेकर आतिशी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि इस योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया गया है। उनका कहना था कि अगर सरकार सच में महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाना चाहती है, तो उसे इस योजना को जल्द लागू करना चाहिए था। इस प्रदर्शन के जरिए आतिशी ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा करें और महिलाओं को उनकी न्यायसंगत योजनाओं का लाभ दिलवाएं।