rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live : हरियाणा में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। शुरुआती रुझानों में जहां कांग्रेस आगे चल रही थी। वहीं, अब बीजेपी अन्य दलों से आगे चल रही है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के लिए भी मतगणना शुरू हो चुकी है, जहां सभी 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। श्रीनगर और चंडीगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर और आम तौर पर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतगणना में शामिल कर्मचारियों के अलावा सिर्फ उम्मीदवारों के प्राधिकृत एजेंटों को ही मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति है।
श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भजन गायन में शामिल हुए सीएम सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भजन गायन में शामिल हुए।
#WATCH | Kurukshetra: Haryana Chief Minister & BJP candidate from Ladwa, Nayab Singh Saini joins in the singing of bhajans at Shri Dakshin Mukhi Hanuman Temple located in Brahma Sarovar ahead of the counting of votes for the #HaryanaElections pic.twitter.com/U4IXDs8uGp
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर ओवरऑल 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 67.90 फीसदी वोटिंग हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी की जाएगी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी। अनुमान है कि दोपहर होते-होते रुझान स्पष्ट होने लगेंगे।
BJP ने ईमानदारी से काम किया: CM सैनी
मुख्यमंत्री और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के विकास के लिए बहुत काम किया है। बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है। हमारी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करती रहेगी और भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। भाजपा ने ईमानदारी से काम किया जबकि कांग्रेस ने बहुत भ्रष्टाचार किया।
Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस 43 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। इसमें हरियाणा में कांग्रेस 43 सीटों पर आगे हो गई है, वहीं 17 सीटों पर बीजेपी आगे है।
जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
जुलाना से कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट आगे चल रही हैं। कैथल से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला आगे, उचाना से JJP के दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं। राई से कांग्रेस के जय भगवान आगे। सोनीपत से कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार आगे चल रही हैं।
सीएम नायब सैनी भी कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र की लाडवा सीट पर आगे
शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा सीएम नायब सैनी भी कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र की लाडवा सीट पर आगे चल रहे हैं।
हरियाणा में पलटी बाजी
भारतीय जनता पार्टी 25 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी की यह वापसी चौंकाने वाली है।
BJP बहुमत से महज 5 सीटें दूर
हरियाणा में बीजेपी आगे रुझानों में बहुमत से महज 5 सीटें दूर
तीसरे राउंड होने के बाद आज़ाद उम्मीदवार चित्रा सरवारा 1232 वोटो से आगे !
मतगणना के बीच अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा। कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है। वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं।
#WATCH | Ambala, Haryana: BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij says, “BJP is leading in the elections and they (Congress) are celebrating because many people in the Congress party want Bhupinder Singh Hooda to lose the elections…I will accept the mandate of… pic.twitter.com/k2ucI4k86S
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हिसार से सावित्री जिंदल आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 1/12 राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) कांग्रेस के राम निवास रारा से 3836 वोटों के अंतर से आगे हैं।
जुलाना में 50617 वोटों से विनेश फोगाट आगे
जुलाना सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट और भाजपा के योगेश कुमार के बीच कांटे का मुकाबला है। शुरुआती रुझान में फोगाट जहां कुमार से आगे थीं, वहीं बाद के रुझान में कुमार फोगाट से 3,641 वोट से आगे हो गए। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।
गुरुग्राम जिले की सभी चारों सीट पर भाजपा को बड़ी बढ़त
जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट 6069 वोटों से जीती…,
भाजपा के कप्तान योगेश बैरागी को हराया
नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद चुनाव जीते
हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल जीती
कैथल सीट से चुनाव जीते आदित्य सुरजेवाला
14वा राउंड होने के बाद भाजपा के अनिल विज 8805 वोटो से आगे
ढोल बजाकर हरियाणा भाजपा के कार्यालय में मनाई जा रही है खुशी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली को लड्डू खिलाकर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी।
सीएम शपथ को लेकर आई तारीख
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के नए सीएम की शपथ 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन हो सकती है। अभी तक संभावित मंत्रिमंडल फाइनल करके तारीख तय होगी लेकिन शपथ 12 तारीख को हो सकती है।
हिसार की जनता का मुझे पूरा सहयोग व प्यार मिला : सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता से उन्हें पूरा सहयोग व प्यार मिला है। इसलिए वह जीती है और हिसार के विकास कार्य करवाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता हमारा परिवार है उनके विकास के लिए हर प्रकार के कार्य करेंगे।