हेरिटेज स्ट्रीट ब्लास्ट आतंकी गिरोह का भंडाफोड़, गिरफ्तार आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

अमृतसर (ज्योति बहल): श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में बीते दिनों दो धमाके हुए। पहला धमाका 6 मई और दूसरा 8 मई को हुआ था। पुलिस इस मामले में पहले से ही सतर्क थी और लगातार सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी। जिसके संबंध में आसपास के लोगों से संपर्क कर पूरी.

अमृतसर (ज्योति बहल): श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में बीते दिनों दो धमाके हुए। पहला धमाका 6 मई और दूसरा 8 मई को हुआ था। पुलिस इस मामले में पहले से ही सतर्क थी और लगातार सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी। जिसके संबंध में आसपास के लोगों से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी मांगी गई है। कई ऐसी बातें सामने आईं, जिसमें पुलिस आरोपियों से संपर्क कर रही थी। वहीं 10 मई की रात करीब 12 बजे तीसरा धमाका हुआ और पुलिस ने तीसरे धमाके से संकेत लेते हुए घेराबंदी की और पांच सदस्यीय आतंकवादी गिरोह को दबोच लिया। शुरुआती पूछताछ में ही गिरफ्तार आतंकियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बड़े खुलासे किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आजाद वीर सिंह, अमरीक सिंह, साहब सिंह, धर्मेंद्र और हरजीत बताए जा रहें हैं।

गिरफ्तार आरोपी आजाद वीर सिंह बुधवार की रात करीब 12 बजे सराय के बाथरूम में गया और उसके पीछे पार्क में बम विस्फोट कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले भी विस्फोट किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि छह मई को पार्किंग में हुए पहले दो विस्फोटों में पॉलीथिन के लिफाफे में बम सामग्री थी, जिसे मोटे धागे से लटकाया गया था। इसके बाद 8 मई की सुबह करीब 4 बजे उसी पार्किंग में एक और बी मटेरियल रखा गया और वह वहां से चला गया। बाद में जब एक अन्य राहगीर ने धागे को देखा और उसे खींचा तो उसमें भी विस्फोट हो गया। घटना सुबह करीब 06.30 बजे की है।

गिरफ्तार आतंकियों ने बताया कि उन्होंने पांच हजार रुपये में पटाखे बनाने की सामग्री एक साथ खरीदी और उसमें पत्थर डालकर ट्रायल किया, जिसमें वे सफल रहे और बम बनाने लगे। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 1100 ग्राम विस्फोटक सामग्री/रसायन और कुछ कट्टरपंथी साहित्य भी बरामद किया है। इस संबंध में थाना ई डिवीजन की पुलिस ने आरोपी को मुकदमा नंबर 49/2023 धारा 9-बी विस्फोटक के तहत गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -

Latest News