विज्ञापन

जालंधर बस स्टैंड के पास होटल मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला, घटना CCTV में कैद

Jalandhar News(सुरिंदर) : जालंधर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल मालिक पर कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आपको बता दे कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक वरुण शर्मा ने.

- विज्ञापन -

Jalandhar News(सुरिंदर) : जालंधर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल मालिक पर कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आपको बता दे कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक वरुण शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उनके फोन आने शुरू हो गए। वह फोन पर बात करते हुए लगातार धमकियां देता रहा। इसके बाद आज जब मैं होटल के बाहर खड़ा था तो कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिस दौरान उन्हें काफी चोटें लगी हैं।

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान जब मैं अंदर भागा तो उन्होंने होटल कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि होटल मालिक ने पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।

Latest News