विज्ञापन

मनचेस्टर के वाइथेन्सशॉ में भीषण आग, कई इलाकों को किया गया खाली

इंटरनेशनल डेस्क : मनचेस्टर के वाइथेन्सशॉ अस्पताल के पास स्थित राउंडथॉर्न औद्योगिक क्षेत्र में आज एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई। स्थानीय निवासियों ने “धमाके” की आवाज़ सुनी और उसके बाद आसमान में काले धुएं के गुबार को देखा। घटना के बाद से इमरजेंसी सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।.

- विज्ञापन -

इंटरनेशनल डेस्क : मनचेस्टर के वाइथेन्सशॉ अस्पताल के पास स्थित राउंडथॉर्न औद्योगिक क्षेत्र में आज एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई। स्थानीय निवासियों ने “धमाके” की आवाज़ सुनी और उसके बाद आसमान में काले धुएं के गुबार को देखा। घटना के बाद से इमरजेंसी सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घटना के बाद फायर सर्विस की दस गाड़ियाँ मौके पर पहुंची हैं, और पुलिस तथा एंबुलेंस सेवा भी सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंची हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में किसी को चोट आई है या नहीं।

कई संपत्तियों को किया गया खाली

आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस काम कर रही है और इस दौरान कई संपत्तियों को खाली करवा लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। एक स्थानीय निवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आज सुबह उठने के बाद मुझे ऐसा लगा कि हम युद्ध में हैं।” वहीं, बिन मेघन-केरी, जो पास में ही रहते हैं, ने न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, “यह पहले पटाखों की आवाज़ जैसी लग रही थी, फिर अचानक यह और तेज हो गई।” उन्होंने कहा कि लगभग 5 से 10 मिनट तक लगातार धमाकों की आवाज़ आती रही।

काले धुएं से भरा आसमान

बिन मेघन-केरी ने कहा, “मैंने बाहर देखा और देखा कि बहुत ज्यादा धुंआ था।” ग्रेटर मैनचेस्टर फायर और रेस्क्यू सर्विस (GMFRS) के एक प्रवक्ता ने बताया, “रविवार 23 फरवरी को सुबह 8:15 बजे के आसपास, ग्रेटर मैनचेस्टर के विभिन्न इलाकों से 10 फायर अप्लायंसेस को मैनचेस्टर के एनिस क्लोज़ में एक भारी मालवाहन में आग की घटना में मदद के लिए बुलाया गया।” प्रवक्ता ने बताया कि फायर सर्विस की टीम ने जल्दी पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। कई आसपास की संपत्तियों को खाली करवाया गया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सर्विस भी राहत कार्यों में शामिल हैं।

Latest News