ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दसवां मुक़ाबला आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में
खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब हैं और एक जीत उन्हें अंतिम चार में पहुंचा देगी। इस मुकाबले के चलते दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
बारिश ने बिगाड़ा मैच; (ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री) :-
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच बेनतीजा रहा। इस मैच के रद्द होने का फ़ल ऑस्ट्रेलियाई टीम को हुआ जिससे कारण उनकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है। अफगानिस्तान की उम्मीद धूमिल हो गई हैं, लेकिन उसका सफर आधिकारिक रूप से अभी खत्म नहीं हुआ है। अफगानिस्तान की नजरें अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले पर टिकी होंगी। दक्षिण अफ्रीका की हार अफगानिस्तान के लिए दरवाजे खोल सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।
Rain has delayed the toss ahead of the #PAKvBAN clash in Rawalpindi 🌧️#ChampionsTrophy
LIVE UPDATES ⬇️https://t.co/sH1r63WCCD
— ICC (@ICC) February 27, 2025
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रुक गया है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच रुकने तक 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 40 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्का की मदद से 59 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने मैथ्यू शॉर्ट का विकेट गंवा दिया था जो 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 165 रन और बनाने हैं।
अफगानिस्तान की पारी:-
सेदिकुल्लाह अटल और अजमातुल्लाह ओमरजई के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। सेदिकुल्लाह ने 95 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 और ओमरजई ने 63 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान 50 ओवर में 273 रन बनाने में सफल रहा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सेदिकुल्लाह और ओमरजई ने शानदार पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह और ओमरजई के अलावा इब्राहिम जादरान ने 22 रन, राशिद खान ने 19, रहमत शाह ने 12, नूर अहमद ने 6, गुलबदिन नईब ने 4 और मोहम्मद नबी ने 1 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट झटके, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
ऑस्ट्रेलियाः मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमातुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।