नई दुल्हन के चक्कर में पुरानी भी हाथ से गई, विवाह स्थल पर पहुंच पहली पत्नी ने किया हंगामा

फाजिल्का (रंजीत सिंह): पहली पत्नी के होते हुए जिला फाजिल्का के जलालाबाद के गांव अराइयांवाला (मोहकमवाला) निवासी एक युवक अबोहर के गांव कल्लरखेड़ा में पूरी तैयारी के साथ विवाह रचाने पहुंचा था। प्लानिंग यहां तक थी कि यदि पकड़े गये तो छोटे भाई के हाथ पीले कर देंगे और पुलिस कार्रवाही से बच जाएंगे लेकिन.

फाजिल्का (रंजीत सिंह): पहली पत्नी के होते हुए जिला फाजिल्का के जलालाबाद के गांव अराइयांवाला (मोहकमवाला) निवासी एक युवक अबोहर के गांव कल्लरखेड़ा में पूरी तैयारी के साथ विवाह रचाने पहुंचा था। प्लानिंग यहां तक थी कि यदि पकड़े गये तो छोटे भाई के हाथ पीले कर देंगे और पुलिस कार्रवाही से बच जाएंगे लेकिन सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और पहली पत्नी ने अपने परिजनों के साथ खूब हंगामा किया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। थाना खुइयां सरवर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान कलमबद्ध किये और आगे की जांच शुरू कर दी।

जानकारी देते हुए आरोपी की पहली पत्नी कुलदीप कौर व उसके परिजनों ने बताया कि 2019 में उसकी शादी जलालाबाद गांव अराइयांवाला (मोहकमवाला) निवासी सुखविंद्र सिंह पुत्र चिमन सिंह के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद ही उनके घर बेटी ने जन्म लिया। बीते कुछ दिनों से कुलदीप कौर की अपने पति से अनबन चल रही थी। इसी के चलते वह कुछ समय से अपने मायके रह रही थी। इस दौरान उसके किसी जानकार ने बताया कि सुखविंद्र सिंह दूसरा ब्याह करने जा रहा है। जिसके चलते वह अपने परिजनों के साथ अबोहर के गांव कल्लरखेड़ा पहुंची तो वहां विवाह का मंडप सजा हुआ था और दूल्हे ने फेरे तक ले लिये थे। इसके बाद उन्होंने लड़की वालों को सारी कहानी बता दी। इतना बताने के बाद विवाह की रस्में रोक दी गई और पुलिस को बुला लिया गया।

- विज्ञापन -

Latest News