INDW vs AUSW, 1st T20I : Shafali और Smriti Mandhana की अर्धशतकीय पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

INDW vs AUSW, 1st T20I : Shafali और Smriti Mandhana की अर्धशतकीय पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

मुम्बई: शेफाली वर्मा नाबाद 64 और स्मृति मंधाना 54 रनों की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया है। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की भारतीय सलामी जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। वेयरहम ने मैक्ग्रा के हाथों मंधाना को कैच आउट कराया।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आयी जेमिमाह रॉड्रिग्स 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। शेफाली वर्मा ने छह चौकों और तीन छक्को की मदद से नाबाद 64 रन बनाये। जेमिमाह रॉड्रिग्स भी छह रन बनाकर नाबाद रही। भारत ने 17.4 ओवर में 145 रन बनाकर टी-20 श्रृंखला की पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट जॉर्जिया वेयरहम को मिला। इससे पहले तितास साधु के 17 रन देकर चार विकेट की बदौलत भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 के स्कोर पर ढेर कर दिया है।

आज यहां भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अलिसा हीली आठ रन पर और बेथ मूनी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद छठे ओवर में साधु ने तालिया मैक्ग्रा शून्य को भी पवेलियन का रास्ता दिखा कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। हालांकि एलिस पेरी ने दो चौके और दो छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 37 रन बनाये।

दीप्ति की गेंद पर कौर ने उनका कैच पकड़ा। इसके अलावा फीबी लिचफील्ड ने चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। उन्हें कौर ने हरमनप्रीत के हाथों कैच आउट कराया। ऐनाबेल सदरलैंड ने 12 रन और जॉर्जिया वेयरहम पांच रन बनाकर आउट हुई। सात बल्लेबाजों का स्कोर दहाई अंक से नीचे रहा। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.2 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तितास साधु ने चार विकेट लिये। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले। रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

AUSW 141 (19.2)

INDW 145/1 (17.4) India Women won by 9 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Titas Sadhu

- विज्ञापन -

Latest News