IPL 2023, GT vs MI, 35th Match: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, बड़े लक्ष्य के दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल

आईपीएल 2023 के 35वां मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का सामना रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें अंक तालिका में बीच में हैं और इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेंगी।.

आईपीएल 2023 के 35वां मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का सामना रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें अंक तालिका में बीच में हैं और इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेंगी। गुजरात की टीम जीत के साथ इस मैच में आ रही है, वहीं मुंबई को पिछले मैच में हार मिली थी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मुंबई की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को मौका दिया गया है। वहीं, जोफरा आर्चर इस मैच के लिए फिट नहीं हैं। उनकी जगह राइली मेरिडिथ को मौका दिया गया है। वहीं गुजरात की टीम जोश लिटिल की वापसी हुई है।

अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली गुजरात की टीम दूसरे सीजन में भी शानदार लय में है। छह में चार मैच जीतकर यह टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है। इस मैच में जीत हासिल करने पर यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगी। वहीं, बड़ी जीत मिलने पर शीर्ष में भी पहुंच सकती है। गुजरात को कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में यह टीम इससे बचना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल की है। इसके साथ ही गुजरात इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवर में गुजरात की टीम ने छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में यह गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इस टीम ने कोलकाता के खिलाफ इसी सीजन 204 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में आखिरी छह ओवर में 94 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। डेविड मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 42 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए।


Gujarat Titans: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

Mumbai Indians: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ


GT 207/6 (20)  Gujarat Titans won by 55 runs

MI 152/9 (20)

- विज्ञापन -

Latest News