IPL 2023, LSG vs RCB, 43rd Match: रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराकर चिन्नास्वामी में मिली हार का लिया बदला

आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ की टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है। लखनऊ ने पिछले मैच में बैंगलोर को हराया था।.

आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ की टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है। लखनऊ ने पिछले मैच में बैंगलोर को हराया था। फाफ डुप्लेसिस की टीम इस मैच में बदला लेने उतरी है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। फाफ डुप्लेसिस की बतौर कप्तान वापसी हुई है। जोश हेजलवुड, अनुज रावत और कर्ण शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है। शाहबाज अहमद ये मैच नहीं खेल रहे। वहीं, लखनऊ के कप्तान ने भी टीम में बदलाव किए हैं। आवेश खान ये मैच नहीं खेल रहे। कृष्णप्पा गौतम की वापसी हुई है।

लखनऊ की एक पिच बल्लेबाजों की मददगार है। वहीं, दूसरी पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। स्पिन की मददगार पिच में मुकाबला होने पर लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के अलावा अमित मिश्रा का खेलना तय है। वहीं, बल्लेबाजों की मददगार पिच होने पर दोनों टीमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देना चाहेंगी, क्योंकि बड़ा लक्ष्य बनाने और हासिल करने में एक अतिरिक्त बल्लेबाज ज्यादा उपयोगी होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 13 गेंदों में 23 रन बनाए। इस हार के साथ लखनऊ की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, बैंगलोर के भी नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। बैंगलोर की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस जीत से बैंगलोर ने लखनऊ से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। लखनऊ ने चिन्नास्वामी में बैंगलोर को एक विकेट से हराया था।


Royal Challengers Bangalore : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

Substitute : हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, विजयकुमार वैशाक, माइकल ब्रेसवेल और सोनू यादव।

Lucknow Super Giants : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।

Substitute : आयुष बदोनी, डेनियल सैम्स, आवेश खान, क्विंटन डिकॉक और प्रेरक मांकड़।


RCB = 126/9  (20)  Royal Challengers Bangalore won by 18 runs

LSG = 108 (19.5)

PLAYER OF THE MATCH = Faf du Plessis
- विज्ञापन -

Latest News