आईपीएल 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम फिलहाल आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। वही लखनऊ की टीम छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में है. वह लगातार तीन मैच जीत चुकी है. आईपीएल में आज तक लखनऊ की टीम राजस्थान से जीती नहीं है. ऐसे में संजू सैमसन की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर सकती है. लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक को जगह नहीं मिली है. केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स ही ओपनिंग करेंगे. वहीं राजस्थान की टीम में जेसन होल्डर को जगह मिली है।
आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कम स्कोर के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए थे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
LSG 154/7 (20) Lucknow Super Giants won by 10 runs
RR 144/6 (20)