IPL 2024, GT vs PBKS, 17th Match: पंजाब के शेर पड़े गुजरात पर भारी, GT को तीन विकेटों से दी मात, शशांक-आशुतोष ने पलटा मैच

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का सत्रहवां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच है।

IPL 2024, GT vs PBKS, 17th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का सत्रहवां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस की नजरें इस मैच में एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने पर टिकी होगी। दूसरी ओर, पिछले दो मुकाबले हार चुकी शिखर धवन की अगुआई वाली टीम की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान धवन ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा को टीम में जगह दी गई है। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी एक बदलाव करते हुए डेविड मिलर की जगह केन विलियमसन को मौका दिया गया है जो आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।

आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी है। दिलचस्प बात यह है कि गुजरात ने अपनी दोनों जीत घरेलू मैदान पर ही हासिल की है। आज पंजाब के खिलाफ भी यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात अपना किला बचाने की कोशिश करती दिखेगी। वहीं, पंजाब किंग्स ने मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी, लेकिन अगले दो मैचों में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। धवन की टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

गुजरात ने पंजाब के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। गिल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को मुश्किल से उबारा। गिल की इस पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन बनाए। गिल इस सीजन सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब की ओर से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

शशांक ने दिलाई पंजाब को जीत

शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस पर जीत दिलाई। पंजाब की आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब को इससे पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने विपरीत परिस्थितियों से उबर कर गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों के दम पर चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन शशांक और इंपैक्ट सब के तौर पर मैदान में उतरे आशुतोष शर्मा ने टीम की मैच में वापसी कराई। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से पंजाब ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब ने इस सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया। 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
इंपैक्ट सबः बीआर शरत, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सबः तन्य त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विद्वत कवेरप्पा

GT 199/4 (20)

PBKS 200/7 (19.5) Punjab Kings won by 3 wkts

- विज्ञापन -

Latest News