IPL 2024, KKR vs SRH, 3rd Match: क्लासेन की तूफानी पारी हुई बेकार, रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रन से हराया

आज आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का तीसरा मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है।

आज आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का तीसरा मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आमने-सामने हैं। दोनों इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वहीं, सभी की नजर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बतौर विदेशी खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस के अलावा एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जॉनसन मौजूद हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स में फिल साल्ट, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

कमिंस पर है बड़ी जिम्मेदारी:-
सनराइजर्स की कमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस के हाथ में होगी जिन्हें 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा गया है। वह आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सत्र में आखिरी स्थान पर रही सनराइजर्स की तकदीर बदलने की जिम्मेदारी उन पर होगी। सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में कमिंस और भारत के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार होंगे। स्पिन में वानिंदु हसरंगा और वॉशिंगटन सुंदर जिम्मा संभालेंगे। यह देखना होगा कि हसरंगा पहला मैच खेल सकेंगे या नहीं चूंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए आईसीसी ने उन पर प्रतिबंध लगाया है।

कोलकाता ने हैदराबाद को चार रन से हराया

आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की चार रन से जीत हुई। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। इसके जवाब में पैट कमिंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204  रन बना सकी। कोलकाता ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। अब टीम का सामना 29 मार्च को आरसीबी से बेंगलुरू में होगा। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :-
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सब: सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अंगक्रीश रघुवंशी और रहमनुल्लाह गुरबाज।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।
इंपैक्ट सब: नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स और अभिषेक शर्मा।


KKR 208/7 (20) Kolkata Knight Riders won by 4 runs

SRH 204/7 (20)

- विज्ञापन -

Latest News