IPL 2024, LSG vs CSK, 34th Match: लखनऊ ने चेन्नई को आठ विकेट से हराया, केएल राहुल और डिकॉक ने लगाए अर्धशतक

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 34वां मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला जा रहा है।

IPL 2024, LSG vs CSK, 34th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 34वां मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले दो मैचों में हार का सामना करने वाली लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जबकि चेन्नई की टीम लय बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है। इस मुकाबले के लिए लखनऊ ने शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को प्लेइंग-11 में जगह दी है। सीएसके ने इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया है, जबकि डेरिल मिचेल को बाहर रखा है।

Lucknow vs Chennai Head to Head

दोनों टीमों के आंकड़े देखें तो चेन्नई और लखनऊ के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। एक मैच चेन्नई और एक मैच लखनऊ ने जीता है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इकाना स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला हुआ, जो बारिश से धुल गया और कोई नतीजा नहीं निकल सका। चेन्नई ने अब तक इस सीजन छह में से चार मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है, जबकि लखनऊ ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

जीत की पटरी पर लौटा लखनऊ

कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के शानदार अर्धशतक और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया। लखनऊ को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज की। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, जबकि डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की जिसकी मदद से लखनऊ ने एक ओवर शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

हार के बावजूद चेन्नई की टीम सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि इतने ही मैच में सीएसके के समान अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर बरकरार है। 

LSG vs CSK : लखनऊ को मिला 177 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारी से लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। सीएसके की ओर से जडेजा ने 40 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन और धोनी ने नौ गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के के सहारे नाबाद 28 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए। 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उसके गेंदबाजों ने सीएसके को शुरुआती झटके देकर कप्तान का फैसला सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। हालांकि दूसरे छोर से जडेजा टिके रहे और उन्होंने सधी हुई पारी खेल 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा को मोइन अली का भी बखूबी साथ मिला जिन्होंने 20 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाए। मोइन ने रवि बिश्नोई पर लगातार तीन छक्के जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। 

मोइन के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे धोनी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने 19वां ओवर करने आए मोहसिन खान पर एक चौका और एक छक्का जड़ा, जबकि अंतिम ओवर डालने आए यश ठाकुर पर दो चौके और एक छक्के जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। हालांकि एक समय चेन्नई की बल्लेबाजी काफी धीमी चल रही थी, लेकिन अंत में सीएसके ने गियर बदला और स्कोर 170 के पार पहुंचाने में सफल रही। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI :-

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इंपैक्ट सबः अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिरमन सिद्धार्थ, अरशद खान।

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधू, मिचेल सैंटनर।

CSK = 176/6 (20)

LSG = 180/2 (19) Lucknow Super Giants won by 8 wkts

- विज्ञापन -

Latest News