IPL 2024, RR vs DC, 9th Match: दिल्ली कैपिटल्स की शर्मनाक हार, राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से दी मात

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का नौवां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स से है।

IPL 2024, RR vs DC, 9th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का नौवां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा था, फिर भी RR ने 185 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। राजस्थान ने 36 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ऐसे में रियान पराग ने फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को मुश्किल से उबारा। रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 छक्के लगाते हुए 19 गेंद में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बटोरे।

राजस्थान ने दिल्ली को हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। पंत की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले दिल्ली को पंजाब किंग्स ने उनके घरेलू मैदान पर हराया था।

राजस्थान ने तैयार किया 186 रन का लक्ष्य:-
आईपीएल 2024 का नौंवा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है जिसमें मेजबानों ने मेहमानों के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन का स्कोर तैयार किया और दिल्ली को 186 रन का लक्ष्य थमाया। बल्लेबाजी के दौरान संजू सैमसन की टीम को संघर्ष करते देखा गया। टीम को पहला झटका सिर्फ नौ रन के स्कोर पर लगा। यशस्वी जायसवाल सिर्फ पांच रन बना सके और पवेलियन लौट गए। दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने 36 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। टीम को दूसरा झटका जोस बटलर के रूप में लगा जो सिर्फ 11 रन बना सके जबकि संजू सैमसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन आए। उन्होंने रियान पराग के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। अश्विन ने इस मैच में 19 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी 20 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़े। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमायर उतरे। उन्होंने रियान पराग के साथ 43 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। हेटमायर इस मैच में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रियान पराग ने तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। आखिरी ओवर में उन्होंने शिमरोन हेटमायर को निशाना बनाया और 25 रन बटोरे। पराग भी इस मैच में नाबाद रहे। दिल्ली के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।


दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्किया.
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र और रसिख डार.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान.
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, शुभम दुबे और कुलदीप सेन.

RR 185/5 (20)

DC 173/5 (20) Rajasthan Royals won by 12 runs

- विज्ञापन -

Latest News