विज्ञापन

IPL 2025 KKR vs RCB Live : आरसीबी की पारी शुरू, कोहली के साथ फिल सॉल्ट क्रीज पर, केकेआर ने बनाए 174 रन

नमस्कार! दैनिक सवेरा के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2025 का रंगारंग आगाज हो गया है। IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। इस मुकाबले से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

- विज्ञापन -

IPL 2025 KKR vs RCB Live : स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में पहली बार ऐसा हुआ था जब पहले मैच में कोलकाता का सामना बेंगलुरु से हुआ था।

KKR vs RCB Live Score: आरसीबी की तेज शुरुआत
आरसीबी को तेज शुरुआत मिली है। पहले ओवर में इस टीम के खाते में 12 रन जुड़े हैं। कोहली और सॉल्ट दोनों ने इस ओवर में एक-एक चौका मारा।

 

KKR vs RCB Live Score: आठवां विकेट गिरा
20वें ओवर में जॉश हेजलवुड ने कोलकाता का आठवां विकेट गिरा दिया. हर्षित राणा आउट होकर पवेलियन लौट गए।

KKR vs RCB Live Score: केकेआर को लगा छठा झटका
केकेआर को छठा झटका सुयश शर्मा ने दिया। उन्होंने आंद्रे रसेल को बोल्ड किया। वह चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15.4 ओवर के बाद स्कोर 150/6 है।

 

KKR vs RCB Live Score: कप्‍तान के बाद उपकप्‍तान भी आउट
क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाई। कप्‍तान के बाद उपकप्‍तान वेंकटेश अय्यर भी पवेलियन लौट चुके हैं। क्रुणाल ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। अय्यर ने 7 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्‍कोर 131/4 है।

KKR vs RCB Live Score: रहाणे ने टीम की बदली गियर
तीन ओवर हल्के निकलने के बाद चौथे ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की गियर बदली. उन्होंने रसिख रसाल डार के ओवर में एक चौका और 2 छक्के उड़ाए. ओवर से 16 रन आए।

KKR vs RCB Live Score: हेजलवुड ने आरसीबी को दिलाई पहली सफलता 
कोलकाता टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी है। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर आए हैं। पहले ही ओवर में क्विंटन को जीवन दान मिला। तीसरे गेंद पर सुयश शर्मा ने उनका कैच छोड़ा। हालांकि, अगली गेंद पर क्विंटन कैच आउट हुए। उन्‍होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।

 

कैसी है प्लेइंग-11
KKR: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन

RCB: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, जॉश हेजलवुड और यश दयाल

KKR vs RCB Live Score:
RCB ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 सीजन का पहला टॉस जीता है. बेंगलुरु के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

 

KKR vs RCB IPL 2025 Live: दिशा पटानी ने विखेरा जलवा

श्रेया घोषाल का प्रदर्शन खत्म होने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने डांस परफॉर्मेंस दी. सिल्वर ड्रेस में दिशा ‘पागोल होए जाबो’ गाने पर डांस करके मंच पर अपना जलवा बिखेरा।

 

श्रेया घोषाल ने आवाज से किया दीवाना
गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सभी को दीवाना बना लिया है। उन्‍होंने आमी जे तोमार, शुधु जे तोमार गाना गाया। पद्मावत का गाना घूमर-घूमर, घायल परिंदा, कर हर मैदान फतेह पर परफार्म किया।

Image

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर पूरे धूम-धाम के साथ IPL 2025 के आगाज की तैयारी है. मगर इस बीच मौसम पर भी सबकी निगाहें हैं. दरअसल, ऐसी आशंका है कि मैच में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है. जहां तक मुकाबले की बात है, उसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों कमर कसकर तैयार हैं.बारिश ने अगर खलल नहीं डाला तो क्रिकेट फैंस को IPL का एक जबरदस्त ओपनर देखने को मिल सकता है।

कोलकाता में मौसम साफ
कोलकाता में बारिश पूरी तरह रुक चुकी है। मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। साथ ही कवर्स भी पूरी तरह हटा दिए गए हैं।

 

केकेआर और आरसीबी की संभावित टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स: मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, लवनिथ सिसौदिया, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मोहित राठी, फिलिप साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह।

Latest News