इंटरनेशनल डेस्क : दुनिया में एक और नए युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है, क्योंकि गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के साथ सीजफायर टूटने के बाद अब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया है। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने 22 मार्च को दक्षिणी लेबनान में आर्टिलरी फायर और एयरस्ट्राइक की। इसके बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश के नए युद्ध में फंसने को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
लेबनान की चेतावनी
दरअसल, एएफपी के मुताबिक, लेबनान ने इस घटनाक्रम पर बयान जारी किया है। इसमें प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने कहा कि, “दक्षिणी सीमा पर एक नया मिलिट्री ऑपरेशन होने की संभावना है, जिससे देश एक युद्ध में फंस सकता है। यह लेबनान और उसके नागरिकों के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।” यह बयान इस बात का संकेत है कि वर्तमान स्थिति में युद्ध की चिंगारी सुलग सकती है, जो दोनों देशों के बीच बड़ा संकट पैदा कर सकती है।
इजरायल ने रॉकेट हमले को नाकाम किया
इजरायल ने शनिवार को दावा किया कि उसने सीमा के दूसरी तरफ से दागे गए 3 रॉकेटों को इंटरसेप्ट कर लिया और उन्हें रोक दिया। इजरायली सेना ने बताया कि ये रॉकेट लेबनान के एक जिले से लॉन्च किए गए थे। इसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई, क्योंकि यह हमला इजरायल और गाजा के बीच हुए सीजफायर के टूटने के बाद हुआ था।
दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमले
दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने शनिवार को दो शहरों में आर्टिलरी फायरिंग की, जबकि सीमा के नजदीक तीन अन्य शहरों में एयरस्ट्राइक की। इस हमले ने लेबनान में व्यापक तबाही मचाई। इजरायली सेना ने भी चेतावनी दी है कि वह लेबनान से हो रहे हमलों का कड़ा जवाब देगी।
लेबनानी प्रधानमंत्री का बयान
लेबनानी प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने कहा कि अगर सेना की यह कार्रवाई जारी रहती है, तो देश के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ी सैन्य कार्रवाई हो सकती है, जिसके कारण लेबनान एक नए युद्ध में फंस सकता है। उन्होंने इस स्थिति को देश और उसके नागरिकों के लिए गंभीर खतरे के रूप में पेश किया। गाजा पट्टी और लेबनान में हो रही हिंसा और सैन्य संघर्षों के कारण एक बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। यह घटनाएं न केवल क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन सकती हैं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी युद्ध की गंभीर आहट बन सकती हैं। सभी पक्षों को इसे काबू करने के लिए शांति प्रयासों को तेज करने की जरूरत है।