Operation against terrorists : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। शुक्रवार को जंगल से दो और शव बरामद किये गये, जहां वे छिपे हुए थे। इसके साथ ही तीन पुलिस कर्मी शहीद हो गए, जबकि सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को किया ढेर
सूत्रों के अनुसार, कठुआ जिले के सूफियान जखोले गांव के वैली हाइट्स में आतंकवाद विरोधी अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के तीन जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में डिप्टी एसपी बॉर्डर धीरज कटोच और सेना के एक पैरा कमांडो सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को जम्मू शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी एसपी का इलाज कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में चल रहा है।
मनोज सिन्हा ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि की अर्पित
शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर शहीदों को सलाम करता हूं जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कठुआ में चल रही मुठभेड़ में कई आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ड्यूटी पर हैं। कार्रवाई जारी है।
कठुआ में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर से शुरू कर दिया। रविवार को सान्याल गांव में देखे गए आतंकवादियों की संख्या और सफियान जाखोले गांव की घाटी की ऊंचाइयों में अब तक पांच आतंकवादियों के मारे जाने के तथ्य को देखते हुए यह पुष्टि होती है कि यह वही समूह है जो सान्याल गांव से भाग गया था और घाटी की ऊंचाइयों के माध्यम से कठुआ जिले के बिलावर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
#WATCH | J&K | Security forces conduct a search operation in the forest areas of Reasi following reports of suspicious movement
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/UYB8ntVuhl
— ANI (@ANI) March 28, 2025
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिकों ने गुरुवार सुबह सात बजे सफियान जाखोले घाटी गांव में आतंकवादियों की गतिविधि देखी और पुलिस को सूचना दी।अधिकारियों ने बताया, ‘सूचना के बाद डिप्टी एसपी बॉर्डर धीरज कटोच के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आतंकवादी एम4 कार्बाइन जैसे आधुनिक हथियारों से लैस थे। बाद में, पैरा कमांडो सहित सेना के जवानों को हवाई मार्ग से वहां पहुंचाया गया तथा पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।