कोलकाता कांड : अस्पताल के प्रिंसीपल संदीप घोष पर उग्र भीड़ का हमला, शख्स ने जड़ा थप्पड़

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मैडीकल कालेज और अस्पताल के प्रिंसीपल रहे संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। वो सीआरपीएफ

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मैडीकल कालेज और अस्पताल के प्रिंसीपल रहे संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। वो सीआरपीएफ और कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मौजूद थे, इसके बावजूद लोगों उनके खिलाफ आक्रोशित दिखे। उनको देखते ही लोग गंदी-गंदी गालियां देने लगे। चोर-चोर के नारे लगाने लगे।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीबीआई की टीम संदीप घोष को लेकर अलीपुर कोर्ट पहुंची थी। उनके आने से पहले ही वहां बड़ी संख्या लोग जमा हो गए थे। लोग बहुत उग्र थे। उनके आते ही कोर्ट परिसर में उनके चारों ओर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस भीड़ में वकीलों के साथ आम लोगों का एक बड़ा वर्ग भी शामिल था। कोर्ट रूम के अंदर भी कई लोगों ने संदीप का अपमान किया।

इसके बाद उन्हें बाहर ले जाने से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया। चूंकि सीआरपीएफ सीबीआई की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है, इसलिए उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर इलाके की घेराबंदी भी की लेकिन जब सीबीआई संदीप घोष को कोर्ट रूम से बाहर ले गई तो हंगामा शुरू हो गया। सीबीआई उन्हें गाड़ी में बैठा रही थी, तभी एक आदमी ने थप्पड़ जड़ दिया।

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को संदीप घोष को निलंबित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी एक आधिकारिक आदेश में घोष के निलंबन की घोषणा की। हालांकि, इस आदेश पर स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम की बजाय विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के हस्ताक्षर हैं।

- विज्ञापन -

Latest News