विज्ञापन

कोलकाता रेप कांड : सुप्रीम कोर्ट ने कल तक मांगी रिपोर्ट, नैशनल टास्क फोर्स का गठन

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मैडीकल कालेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु डाक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की ‘स्वत: संज्ञान’ सुनवाई करते हुए मंगलवार को 10 सदस्यीय एक नैशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) का गठन किया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मैडीकल कालेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु डाक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की ‘स्वत: संज्ञान’ सुनवाई करते हुए मंगलवार को 10 सदस्यीय एक नैशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) का गठन किया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने अपना आदेश सुनाते हुए कहा कि यह टास्क फोर्स चिकित्सा से संबंधित पेशेवरों की सुरक्षा, भलाई और अन्य संबंधित मामलों पर गौर करेगी। शीर्ष कोर्ट?की निगरानी वाली यह टास्क फोर्स चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नैशनल प्रोटोकॉल तैयार करेगा।

टास्क फोर्स में देश के जाने-माने वरिष्ठ डाक्टरों के अलावा सरकार के कई प्रमुख वरिष्ठ अधिकारी पदेन सदस्य होंगे। पीठ ने मामले की जांच कर रही सीबीआई को जांच की प्रगति विवरण 22 अगस्त को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आरजी कर मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में महिला डाक्टर की कथित हत्या के बाद वहां 14-15 अगस्त को हुई तोड़फोड़ घटनाओं की जांच प्रगति का विवरण पश्चिम बंगाल सरकार को 22 अगस्त तक प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। शीर्ष कोर्ट?ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के कथित सुस्त और लापरवाह रवैए के लिए फटकार लगाई। शीर्ष कोर्ट?ने कहा कि राज्य सरकार को सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में उपद्रव करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

Latest News