Ludhiana West By-Election : लुधियाना : पंजाब की सियासत में हलचल मचाते हुए लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने पूरे जोश और शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। आशु के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक झंडे-बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। फिरोजपुर रोड पर भारी जाम की स्थिति बन गई, जहां आशु के काफिले में लगभग 200 से 250 वाहन शामिल थे। इससे पहले, संधू टावर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत भूषण आशु ने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस के विकास कार्यों और स्थिर नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए वोट दें।
-मुकाबले में उतरे अन्य उम्मीदवार
इस उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इंजीनियर बलदेव राज देबी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। वे क्षेत्रीय मुद्दों और जनहित से जुड़े मामलों को लेकर जनता के बीच सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने नवनीत गोपी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गोपी पहले ही क्षेत्र में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में जुट गए हैं और मतदाताओं से ईमानदारी और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की अपील कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, शिअद (बादल) के उम्मीदवार एडवोकेट परुपकर सिंह घुमन भी आज दोपहर बाद अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जिससे मुकाबला और अधिक रोचक होने की संभावना है।
-राजनीतिक समीकरणों पर नजर
लुधियाना पश्चिम की सीट पहले भी कांग्रेस के पास रही है, और भारत भूषण आशु यहां मजबूत जनाधार रखने वाले नेता माने जाते हैं। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी और अन्य दलों की ओर से भी चुनौती कम नहीं होगी। ऐसे में यह उपचुनाव न केवल लुधियाना, बल्कि पूरे पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित कर सकता है।
अब देखना यह होगा कि कौन-सी पार्टी जनता के विश्वास पर खरी उतरती है और लुधियाना पश्चिम की बागडोर किसके हाथ जाती है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार और भी तेज़ होने की उम्मीद है।