नेशनल डेस्क: कर्नाटक में दूध की कीमतें बढ़ा दी गई हैं, जिससे लोगों का महंगाई का बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने नंदिनी ब्रांड के दूध की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार से लागू होंगी। इससे पहले सरकार ने बस और मेट्रो का किराया बढ़ाया था।
त्योहार के समय महंगाई की मार
कर्नाटक सरकार के इस फैसले का असर खासतौर पर उन लोगों पर पड़ेगा जो उगादी त्योहार मना रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। यह पहली बार है कि नंदिनी दूध का सबसे महंगा पैकेट 60 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
कितने बढ़ गए नंदिनी दूध के दाम?
सरकार ने नंदिनी के सभी दूध पैकेटों की कीमतें बढ़ा दी हैं। आइए, जानते हैं अब कौन सा दूध कितने का मिलेगा:
– नीला पैकेट (साधारण दूध) – पहले 44 रुपए, अब 48 रुपए प्रति लीटर
– नारंगी पैकेट – पहले 54 रुपए, अब 58 रुपए प्रति लीटर
– समृद्धि दूध – पहले 56 रुपए, अब 60 रुपए प्रति लीटर
– ग्रीन स्पेशल दूध – पहले 54 रुपए, अब 58 रुपए प्रति लीटर
– सामान्य ग्रीन दूध– पहले 52 रुपए, अब 56 रुपए प्रति लीटर
महंगाई से जनता परेशान
बस और मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के बाद अब दूध के दाम बढ़ने से कर्नाटक की जनता पर महंगाई का और ज्यादा असर पड़ने वाला है। राज्य सरकार ने इस फैसले को जरूरी बताया है, लेकिन लोग इसे अपने बजट पर अतिरिक्त बोझ मान रहे हैं।