Modi सरकार ने किसानों के हित में लिया हर अहम फैसला : Anurag Thakur

कांग्रेस के समय में गेहूं, धान, दलहन और तिलहन की कुल खरीद 5 लाख 50 हजार करोड़ रुपए थी। मोदी सरकार ने 18 लाख 39 हजार करोड़ रुपए की खरीदारी की

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किसान आंदोलन को लेकर आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बात की। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा, कि ‘मोदी सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रही है। जारी गतिरोध के बीच कल केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। अनेक किसान नेता आए और बहुत सार्थक चर्चा हुई। हमने संयुक्त रूप से अगली वार्ता रविवार के लिए निर्धारित की है। मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे माहौल में बातचीत होगी और हम मुद्दों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।’

केंद्र द्वारा किए गए कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, कि “खाद, पानी, एमएसपी पर खरीद, बैंकों से सस्ते कर्ज और मुआवजे पर पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जितना किया है, उतना आज से पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया।” “2013-14 में जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, कृषि बजट 27 हजार 662 करोड़ था। अब मोदी सरकार का कृषि बजट 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह यूपीए काल की तुलना में 5 गुना अधिक कृषि बजट है”।

अनुराग ठाकुर ने एमएसपी पर बात करते हुए कहा, कि ”कांग्रेस के समय में गेहूं, धान, दलहन और तिलहन की कुल खरीद 5 लाख 50 हजार करोड़ रुपए थी। मोदी सरकार ने 18 लाख 39 हजार करोड़ रुपए की खरीदारी की। यानि लगभग साढ़े तीन गुना ज्यादा। इससे पता चलता है कि हमने कीमतें भी बढ़ा दीं और खरीदारी भी दोगुनी से ज्यादा कर ली हैं।’

- विज्ञापन -

Latest News