नई दिल्ली : देश के 26 वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता के लिए एक संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है, कि राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान है। अत: भारत के हर नागरिक, जो 18 साल की आयु को पूरी कर चुके है, उन्हें मतदाता जरूर बनना चाहिए और मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व क़ानूनों, नियमों और उनके अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुरूप। चुनाव आयोग हमेशा, मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।’
1988 बैच के IAS अधिकारी है…
दरअसल, वे अपने कार्यकाल के दौरान वे इस साल के अंत में बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में प्रमोशन मिला है। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे और अब उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। वह पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव रहे हैं और 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो गए थे।
#WATCH | Delhi: Newly-appointed Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar takes charge of the office. pic.twitter.com/0GJ6HiBI1v
— ANI (@ANI) February 19, 2025
अनुच्छेद 370 जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों में भूमिका निभाई
आपको बता दें कि अपने प्रशासनिक करियर में, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और देश की प्रमुख नीतियों में योगदान दिया है।ज्ञानेश कुमार का करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2019 में, जब अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया गया, तो वह गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के संयुक्त सचिव थे। इस समय उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर इस संवेदनशील मुद्दे पर काम किया। ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। बता दें कि कुछ दिन के बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। हालांकि, नियम के अनुसार CEC का 65 साल की आयु में सेवानवृत होते हैं या छह साल के लिए अपने पद पर रह सकते है।
वहीं राजीव कुमार मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हो गए। उनके रिटायर होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखबीर सिंह संधू निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।