RP Singh : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा और आरएसएस की तुलना ‘जहर‘ से की और उन्हें भारत में ‘राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक‘ बताया हैं, जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार किया है। आरपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में जहर फैलाना कोई मल्लिकार्जुन खड़गे से सीखें। कांग्रेस पार्टी ने कई बार जहर फैलाना की कोशिश की लेकिन हर बार वो विफल साबित हुए हैं। वह लोगों को दंगा और हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं। मैं अपेक्षा करूंगा कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और तुरंत मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी करें।
आरपी सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र और झारखंड की जनता उनके इस बयान का जवाब देने वाली है। कल तक जो मोहब्बत की दुकान की बात करते थे, वहां जहरीला सामान और हिंसा का सामान बेचा जा रहा है। मैं मानता हूं कि इस तरह की भाषा राजनीति में ठीक नहीं है और किसी भी राजनीतिक संदर्भ में इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। कांग्रेस पार्टी का हर कदम मुस्लिमों को खुश करने के लिए उठाया जाता है। मेरा मानना है कि महाराष्ट्र और झारखंड की जनता उनको माकूल जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, कि ‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है भाजपा और आरएसएस। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है। ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।‘ आरपी सिंह ने कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, देश के प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं। इसके बावजूद पीएम मोदी लगातार चुनावी रैली करने में व्यस्त है।