विज्ञापन

रिट्रीट समारोह देखने के लिए लोग 48 घंटे पहले करा सकेंगे बुकिंग, 1 जनवरी से शुरू होगी सुविधा

अमृतसर: अटारी वाघा बॉर्डर पर मौजूदा रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले 25 से 30 हजार पर्यटकों की सुविधा के लिए बीएसएफ द्वारा एक नई सुविधा शुरू की गई है। आईडी कार्ड दिखाकर वे अपनी मनचाही सीट बुक कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी बीएसएफ के महानिदेशक.

अमृतसर: अटारी वाघा बॉर्डर पर मौजूदा रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले 25 से 30 हजार पर्यटकों की सुविधा के लिए बीएसएफ द्वारा एक नई सुविधा शुरू की गई है। आईडी कार्ड दिखाकर वे अपनी मनचाही सीट बुक कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी बीएसएफ के महानिदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अटारी वाघा बॉर्डर पर प्रतिदिन देरी से पहुंचने वाले 25 से 30 हजार पर्यटकों के लिए रिट्रीट समारोह देखने के लिए बीएसएफ और पंजाब के आईटी सेल द्वारा ऑनलाइन सुविधा तैयार की गई है। जिसके अनुसार वे 48 घंटे पहले रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए अपनी सीट बुक करा सकते हैं। जो कि बिल्कुल फ्री है और यह सुविधा अब एक जनवरी से शुरू हो रही है। जिससे लोग अब अपनी मनचाही सीट बुक करा सकेंगे और रिट्रीट समारोह का लुत्फ उठा सकेंगे। जिसके लिए उन्हें attari.bsf.upv.in.site पर बुकिंग करानी होगी।

Latest News