नेशनल डेस्क : यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia), समय रैना (Samay Raina), आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य सोशल मीडिया हस्तियों की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। ये सभी “इंडियाज गॉट टैलेंट” शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण विवादों में फंस गए हैं। इन लोगों के खिलाफ जयपुर में भी अश्लील जोक्स के मामले में केस दर्ज किया गया है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी हस्तक्षेप कर चुका है।
कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर नाराजगी जताई है, जो उन्होंने “इंडियाज गॉट टैलेंट” शो के दौरान की थीं। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील से पूछा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणियों में जो अश्लीलता और फूहड़ता थी, उसके मापदंड क्या हैं?
Supreme Court grants interim protection to YouTuber and podcaster Ranveer Allahbadia from arrest in connection with the multiple FIRs lodged against him across India over his recent inappropriate comments during his guest appearance on a show India’s Got Latent. pic.twitter.com/VCy7BWeGqD
— ANI (@ANI) February 18, 2025
सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप और नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की शो के दौरान की गई टिप्पणियों पर गंभीर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने यह टिप्पणी की कि आपने जो शब्द चुने हैं, उससे न केवल माता-पिता और बहनें शर्मिंदा होंगी, बल्कि पूरा समाज भी शर्मिंदा होगा। कोर्ट ने इसे विकृत मानसिकता और नीचता की हदें बताया।
कानूनी कार्रवाई और एफआईआर
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि कानून के शासन के तहत ही कार्रवाई की जाएगी और अगर किसी को धमकी दी गई है, तो कानून अपना काम करेगा। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि “इंडियाज गॉट टैलेंट” शो के प्रसारित एपिसोड के आधार पर अब उनके खिलाफ कोई और एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी।
The words you have chosen, parents will be ashamed, sisters will be ashamed. The entire society will feel ashamed. The pervert mind. These are the levels of depravity you and your henchmen have gone. We have a judicial system, bound by the rule of law. If there are threats, the… https://t.co/mmGTidI0sx
— ANI (@ANI) February 18, 2025
रणवीर इलाहाबादिया को अंतरिम सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को उनकी अनुचित टिप्पणियों के कारण भारत भर में दर्ज विभिन्न एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। साथ ही, कोर्ट ने रणवीर से कहा कि वह अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करें और अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़ने की स्थिति में नहीं होंगे।
सार्वजनिक मंच पर जिम्मेदारी
इस पूरे विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि सार्वजनिक मंचों पर किस प्रकार के शब्द और टिप्पणियां उचित हैं। यह घटना सोशल मीडिया और टेलीविजन शोज के कंटेंट को लेकर एक बड़ी बहस का हिस्सा बन चुकी है।