IPL 2024, SRH vs RCB, 41st Match;लगातार 6 हार के बाद RCB ने चखा जीत का स्वाद, हैदराबाद को 35 रनों से हराकर दर्ज की सीज़न की दूसरी जीत

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 41वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।

IPL 2024, SRH vs RCB, 41st Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 41वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद मैच में निचले पायदान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें फिर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाने की होगी। इस आईपीएल चरण में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैदराबाद (एसआरएच) ने तू्फानी बल्लेबाजी की है, इसमें मुंबई इंडिंयस की टीम उसका सबसे पहला शिकार बनी और फिर बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में आरसीबी बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि हैदराबाद की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। जयदेव उनादकट की वॉशिंगटन सुंदर की जगह एंट्री हुई है।

आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली

आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 रन लुटाए हैं और पिछले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपाई करने के लिए काफी मशक्कत की है, लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है। आरसीबी ने बल्लेबाजी में शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन इसके बावजूद वे कोलकाता नाइटराइडर्स से महज एक रन से हार गए। हालांकि आरसीबी प्रबंधन उनके एकजुट बल्लेबाजी प्रयास से काफी संतुष्ट होगा। विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 379 रन बनाए। दिनेश कार्तिक भी अंतिम ओवरों में आकर बल्लेबाजी में अपना अहम योगदान देते हैं।

=======================================

 आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया

आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से जीत दर्ज की। गेंदबाजों ने सनराजर्स के बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ दी।

आरसीबी ने हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं, कैमरन ग्रीन 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड।

RCB 206/7 (20) Royal Challengers Bengaluru won by 35 runs

SRH 171/8 (20)

- विज्ञापन -

Latest News