राजधानी दिल्ली में बढ़ता जा रहा सर्दी का सितम, इन पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। वहीं देश के कई हिस्सों में तापमान का स्तर गिर गया है और इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान का स्तर पहले से ही 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे है,.

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। वहीं देश के कई हिस्सों में तापमान का स्तर गिर गया है और इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान का स्तर पहले से ही 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे है, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस का अनुभव कर रहा है। आईएमडी के जानकारी के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में आज और कल बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और रविवार को बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Maharashtra News: ‘मेरे प्रेमी ने मुझ पर कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया’

- विज्ञापन -

Latest News