एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सिनेमा से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल कन्नड़ अभिनेत्री Shobitha Shivanna हैदराबाद स्थित आवास में मृत पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर उन्होंने आत्महत्या की है। कथित तौर पर एक्ट्रेस अपने हैदराबाद वाले घर में मृत पाई गई है। खबर सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक पाया जा रहा है। साथ ही एक्ट्रेस की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी खासी वायरल हो रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
एक रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना कथित तौर पर अपने हैदराबाद वाले घर में मृत पाई गईं. कहा जा रहा है कि उन्होंने 30 नवंबर की देर रात आत्महत्या कर ली थी. अभी तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इन फिल्मों और धारावाहिकों में किया था काम
शोभिता ने बेंगलुरु जाने के बाद कन्नड़ टेलीविजन में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। पिछले कुछ वर्षों में वह टीवी पर एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं। उन्होंने 12 से ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें गलीपाटा, मंगला गौरी, कोगिले, कृष्णा रुक्मिणी, दीपावु निन्नाडे गालियु निन्नाडे और अम्मावरु शामिल हैं।