T20 World Cup 2024: IND vs CAN, 33rd Match: मैदान गीला होने के कारण भारत-कनाडा मुकाबला बिना टॉस के हुआ रद्द, अब Super-8 में रोहित की टीम दिखाएगी दम

लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुकी भारतीय टीम का सामना आज ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबला कनाडा से है।

T20 World Cup 2024: IND vs CAN, 33rd Match; लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुकी भारतीय टीम का सामना आज ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबला कनाडा से है। यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल शहर के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कोशिश लय बरकरार रखने पर होगी, जबकि कनाडा टीम की कोशिश भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ प्रभाव छोड़ने की रहेगी।

भारत-कनाडा मुकाबला रद्द

बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से भारत और अमेरिका के बीच फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया है। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। फ्लोरिडा में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी जिस कारण मैदान गीला था। मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने की काफी कोशिश की। 

भारतीय टीम ग्रुप-ए से पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुकी है और इस मैच के रद्द होने से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम के पास सुपर आठ से पहले अपनी बेंच स्ट्रेग्थ को परखने का अच्छा अवसर था। भारतीय टीम अब सुपर आठ में 20 जून को अफगानिस्तान का सामना करेगी। 

https://twitter.com/BCCI/status/1802003251778482544/photo/1

अंपायर कर रहे हैं मैदान का निरीक्षण:-

बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण टॉस नहीं हो सका है और अब दोनों अंपायर निरीक्षण करने पहुंचे हैं। मैदान को सुखाने के लिए मैदानकर्मी काफी मेहनत कर रहे हैं। बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पिच अभी भी कवर्स से ढकी हुई है।

विश्व कप में नहीं चल रहा कोहली का बल्ला:-

आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 700 से अधिक रन बनाने के बाद कोहली टी20 विश्व कप में आए थे लेकिन शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह अब अब तीन मैच में 1.66 के औसत से पांच ही रन बना पाए हैं जिसमें अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट होना भी शामिल है। उम्मीद है कि वह एक बार फिर आईसीसी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो 13 साल बाद भारत के लिए एक और आईसीसी खिताब जीतने का उनका संभवत: आखिरी मौका है।

भारतीय गेंदबाजों ने किया है प्रभावित:-

भारतीय बल्लेबाजों को भले ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिचों पर जूझना पड़ा हो, लेकिन इन विकेटों पर उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट), हार्दिक पंड्या (सात विकेट) और अर्शदीप सिंह (सात विकेट) की तिकड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप का प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए राहत भरा है क्योंकि ये दोनों आईपीएल में नाकाम रहे थे। टीम को हालांकि मोहम्मद सिराज (एक विकेट) और रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

- विज्ञापन -

Latest News