विज्ञापन

बिक गई Twitter की नीली चिड़िया, इतने लाख रुपए में हुई नीलाम

नेशनल डेस्क: ट्विटर का नीली चिड़िया वाला आइकॉनिक लोगो अब नीलामी में बिक चुका है। एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर को “X” में बदल दिया गया था, लेकिन इसके पुराने लोगो की पहचान अभी भी बनी हुई है। इस नीली चिड़िया के लोगो की नीलामी 34,375 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपए) में हुई।.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: ट्विटर का नीली चिड़िया वाला आइकॉनिक लोगो अब नीलामी में बिक चुका है। एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर को “X” में बदल दिया गया था, लेकिन इसके पुराने लोगो की पहचान अभी भी बनी हुई है। इस नीली चिड़िया के लोगो की नीलामी 34,375 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपए) में हुई। यह लोगो करीब 254 किलो वजन का और 12 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा था। हालांकि, खरीदार का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

इन ऐतिहासिक वस्तुओं पर भी लगी बोली 
इस नीलामी में और भी कई ऐतिहासिक वस्तुओं की बोली लगी थी, जैसे कि एपल-1 कंप्यूटर, जो करीब 3.22 करोड़ रुपए में बेचा गया, और स्टील जॉब्स द्वारा साइन किया गया एपल चेक, जो लगभग 96.3 लाख रुपए में नीलाम हुआ। साथ ही, पहली जेनरेशन का सील्ड पैक 4GB आईफोन भी 87,514 डॉलर में बेचा गया।यहां पर एक दिलचस्प तथ्य यह है कि भले ही नीला चिड़ीया अब “X” का हिस्सा नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में उसकी पहचान आज भी मजबूत है, जैसे Apple और Nike की पहचान बनी हुई है।

मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था
बता दें कि, साल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को लगभग 3368 अरब रुपए (44 बिलियन डॉलर) में खरीदा था। डील के बाद एलन मस्क ने कहा था कि लोकतंत्र के सुचारू रुप से चलने के लिए फ्री स्पीच जरूरी है। वहीं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद और कुछ विज्ञापनदाताओं के दोबारा आने से आने वाले दिनों में एक्स की हालत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

  • TAGS:

Latest News