Weather : दो दिन से हो रही बारिश के बाद आज मौसम हुआ सुहाना, कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट

रविवार के दिन का तापमान 13.3 व न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह व शाम के समय हवा में नमी की मात्र 97 फीसदी रही।

नई दिल्ली। देश के राजधानी समेत इस समय कई राज्दोयों में दिन से बारिश हो रही है। वहीं दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं जहां आज पंजाब के कई जिलों में दो दिन से बारिश होने के बाद आज धूप निकलने से लोगों के चेहरे खिल गये हैं। साथ लोगों को ठंड से भी थोड़ी राहत मिलेगी।

वहीं, इस समय पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से लोगों को ठंड का सितम झेलना पड़ रहा है क्योंकि जम्मू कश्मीर में जमकर बर्फ बारी हुई। साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। इससे रविवार दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सैल्सियस कम होकर 13.3 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया था। रविवार को भी पूरा दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। पूरा दिन बादल छाए रहे। सूरज देव के दर्शन भी दुर्लभ रहे। रुक-रुककर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा।

मौसम माहिरों ने 6 से मौसम साफ होने का अनुमान जताया है क्योंकि एक्टिव वैदर सिस्टम 5 फरवरी को कमजोर पड़ेगा। इससे लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा। हालांकि लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम है। रविवार के दिन का तापमान 13.3 व न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह व शाम के समय हवा में नमी की मात्र 97 फीसदी रही।

कई राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद इसमें काफी कमी आ जाएगी। साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

- विज्ञापन -

Latest News